कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 36 दिन हो चुके है। 36वें दिन इस यात्रा की शुरुवात चित्रदुर्ग जिले के बोमागोंडानाहल्ली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च की शुरुआत की। उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल रहे। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल की यह यात्रा अब तक 925 किलोमीटर आगे आ चुकी है। यह यात्रा 12 राज्यों से होते हुए कश्मीर में जाकर खत्म होगी।
इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में किसान महंगाई की मार झेल रहे हैं।
यही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी राष्ट्रीय एवं राज्य दोनों स्तरों पर एक रणनीति बनाएगी जिससे युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित होगा।