भारत जोड़ो यात्रा को शुरू हुए 39 दिन हो चुके हैं। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता चल रहे हैं।इस दौरान राहुल गांधी ने कहा भारत जोड़ो यात्रा में जब भी थकान हुई, कभी कोई बच्चा, बुजुर्ग, दिव्यांग और माता कुछ शब्द कहते और हमें ऊर्जा मिल जाती।
उन्होंने कहा, करोड़ों लोगों को लगता है कि भाजपा-आरएसएस की नफरत, हिंसा की विचारधारा देश को तोड़ रही है, इसलिए हमने इस यात्रा का नाम भारत जोड़ो रखा है।
तो वहीं भूख और कुपोषण में भारत के 121 देशों में 107वें स्थान पर आने पर राहुल गांधी ने कहा अब प्रधानमंत्री और उनके मंत्री कहेंगे कि भारत में भुखमरी नहीं बढ़ रही है बल्कि दूसरे देशों में लोगों को भूख ही नहीं लग रही है।RSS और BJP कब तक असलियत से जनता को गुमराह कर, भारत को कमज़ोर करने का काम करेगी?