कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी हैं। भारत जोड़ो यात्रा का आज 43वां दिन है। गुरुवार सुबह 6 बजे बानावासी गांव से पदयात्रा शुरू हो गई है। सुबह 9 बजे पदयात्रा मुगाती में रुकी तो वहीं दोपहर चार बजे हालाहारवी से यात्रा फिर शुरू हुई और शाम साढ़े 6 बजे कल्लूदेवाकुन्ता में यात्रा कुछ देर रुकी। इसके बाद राहुल गांधी मठ में दर्शन किए और चेतनीहल्ली में रात्रि विश्राम किए ।
तो वहीं इससे पहले राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता की थी जिसमे उन्होंने बोला कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो अन्य पार्टियों के विपरीत लोगों की सुनती है कांग्रेस में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते हैं और कांग्रेस में सभी को साथ लेकर चलने की संस्कृति है।
ADR ने जारी की रिपोर्ट सांसदों की संपत्ति में हुआ बेतहाशा इजाफा
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR ने एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारत के सांसदों की संपत्ति...