राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 57वां दिन पूरा हो चुका है राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा अब तक करीब 1300 किमी का सफर तय कर चुकी है।
तेलंगाना में यात्रा का आज आठवें दिन है और राहुल गांधी आज तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद रुद्रराम से पदयात्रा की शुरुआत की।
आप को बता दे तेलंगाना के पारंपरिक बोनालु उत्सव में राहुल गांधी ने भाग लिया और एक भारी रस्सी उठाई , इस दौरान उन्होंने पोथराजू का अवतार धारण करते हुए खुद को कोड़ा ।
दरअसल बोनालु के दौरान महिलाएं ‘पोथराजू’ के नेतृत्व में मंदिरों में जुलूस की जाती हैं, जो ढोल की थाप पर नृत्य करती है पोथराजू को सात बहनों का भाई माना जाता है। पोथाराजू, बोनालु उत्सव में एक प्रमुख व्यक्ति, देवी महाकाली का डरावना भाई है, जो देवी की रक्षा के लिए चाबुक चलाता है.