कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त महाराष्ट्र राज्य से गुजर रही है कॉन्ग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा गुरूवार को 64वा दिन पूरा कर लिया है इस यात्रा में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ नांदेड़ में यात्रा में शामिल हुईं। इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार भी इस यात्रा में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे अब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे।
तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बताया कि शरद पवार जब अस्पताल में थे तो राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की थी। जिसमे पवार ने यात्रा में शामिल होने के लिए अपनी सहमति जताई थी लेकिन आराम करने की चिकित्सकों की सलाह के कारण वह यात्रा में भाग नहीं लेंगे।