राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ मंगलवार को 69वें दिन की यात्रा पूरा कर ली हैं। कांग्रेस की यह यात्रा दिन में महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के वाशिम जिले में पहुंच गई है तो वहीं राहुल गांधी ने सुबह हिंगोली जिले के फलेगांव से यात्रा की शुरुवात की।
आप को बता दे राहुल गांधी के पैदल मार्च में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर और पार्टी के अन्य नेता भी उनके साथ रहे।
तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को जनजातीय नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें याद किया और साथ ही उन्होंने अपने एक ट्वीट पोस्ट में लिखा कि आज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 69वां दिन है और सरदार पटेल से महज 15 दिन बाद पैदा हुए बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती है। उन्होंने कहा कि लेकिन दुख की बात है कि रांची की एक ब्रिटिश जेल में 25 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी।