कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा को 89 दिन हो चुके है।
वहीं राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को 2 दिन हो चुके है। ये यात्रा मध्यप्रदेश में करीब 400 किमी का सफर तय करते हुए राजस्थान के झालावाड़ जिले में प्रवेश कर गई।
राहुल गांधी की यात्रा अपने 89वें दिन सुबह 6 बजे से राजस्थान के झालावाड़ जिले के काली तलाई गांव से से शुरू हुई। राहुल गांधी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, पीसीसी अध्य्क्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत सरकार के ज्यादातर मंत्री और कांग्रेस के सभी बड़े दिग्गज भी पैदल मार्च कर रहे हैं।
ये यात्रा मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में प्रदेश करते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से होते हुए जम्मू कश्मीर पहुंचकर समाप्त होगी।