राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के 99 दिन पूरे हो चुके हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही इस यात्रा में कई बड़े नाम शामिल होते दिखे हैं जिसमें खिलाड़ी भी शुमार हैं।
इस यात्रा में जयपुर से जुड़े कई बड़े खिलाड़ी शामिल हुए। इनमें कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा पूनिया ओलिंपिक शूटर दिव्यांश परमार, एशियन गोल्ड मेडलिस्ट भूपिंदर सिंह। ओलिंपिक में खेल चुके रेस वॉकर सपना पूनिया और धूलचंद दामोर जैसे नाम शामिल थे।
आपको बता दें यात्रा लालसोट शहर के बीच से गुजरते हुए 14 किलोमीटर चलकर डीडवाना स्थित एग्रीकल्चर कॉलेज पहुंची। जहां राहुल गांधी ने लंच किया और किसानों के साथ बातचीत की।