बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस के खिलाफ ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने अभिनेत्री की करोड़ों रुपये की संपत्ति ज़ब्त कर ली है.जैकलीन को ये गिफ्ट जेल में बंद ‘महाठग’ सुकेश चंद्रशेखर ने भेजे थे. ईडी का आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को धोखाधड़ी के 200 करोड़ में से 5.71 करोड़ के गिफ्ट भेजे थे. एजेंसी का यह भी आरोप है कि सुकेश ने जैकलीन के परिवार के कुछ सदस्यों को भी 1.72 लाख डॉलर और 26,740 ऑस्ट्रेलियन डॉलर दिए थे।
जानकारी है कि ईडी ने जैकलीन की 7.12 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. सुकेश चंद्रशेखर पर रैनबैक्सी कंपनी के पूर्व प्रमोटर्स को 200 करोड़ का चूना लगाने का आरोप है। इस मामले में फर्नांडीज से कई बार पूछताछ की जा चुकी है। ईडी के मुताबिक, अभी जैकलीन के खिलाफ ये शुरुआती कार्रवाई है. वे इस केस में और भी ज्यादा फंस सकती हैं. ईडी जैकलीन की और भी संपत्ति को अटैच कर सकती है. जैकलीन को अभी तक इस केस में आरोपी नहीं बनाया गया है. मगर ईडी ने उन्हे क्लीनचिट भी नहीं दी है. जैकलीन को देश छोड़कर जाने की अनुमति नहीं है।