आपने ऐसे बहुत सारी घटनाएं सुनी होगी कि कोई यात्री जाना चाहता हैं कहीं और लेकिन पहुंच जाता हैं किसी और जगह,कुछ ऐसा ही मामला आपको बताने जा रहे हैं लेकिन ये घटना किसी बस, ट्रेन या ऑटो का नही हैं
दरअसल ये मामला इंडिगो की फ्लाइट का है। जी हां ये मामला 30 जनवरी का हैं एक यात्री जिनका नाम अफसर हुसैन है उन्हें नई दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से पटना जाना था पटना के बजाय वे उदयपुर जाने वाली इंडिगो की दूसरी फ्लाइट में सवार हो गए।
DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अफसर हुसैन ने इंडिगो की उड़ान 6ई-214 के जरिए पटना के लिए टिकट बुक किया था।
लेकिन वह गलती से इंडिगो की उदयपुर जाने वाली फ्लाइट 6ई-319 में सवार हो गए उन्हें इसकी जानकारी तब हुई जब वे उदयपुर पहुंच गए।
जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से इसकी शिकायत की और उन्हें 31 जनवरी को एक अन्य फ्लाइट से पटना भेजा गया।