टेलीविजन का बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन शुरुआत से ही दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है शो के हर एपिसोड में लोगों को कई हंगामे और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं तो वहीं हाल ही में घरवालों के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिली। इतना ही नहीं लड़ाई के दौरान घर वाले एक-दूसरे को काफी अशब्द भी बोलते नजर आए जिस पर बिग बॉस ने भी काफी नाराजगी जताई।दरअसल मंगलवार के एपिसोड में जहां श्रीजिता और गोरी के बीच हुई बहस बाजी के दौरान गोरी को उनके बैकग्राउंड के आधार पर जज किया गया तो वहीं अर्चना और सौंदर्या के बीच हुई नोकझोंक के दौरान भी दोनों एक-दूसरे को नीचा दिखाते नजर आए ।
तो वहीं साजिद ने झगड़े की वजह बताई कि बिग बॉस के घर में दो ग्रुप्स बन गए हैं। एक ग्रुप टीवी एक्टर्स का है तो वहीं दूसरा ग्रुप नॉन टीवी एक्टर्स का है
जिसमें मैं भी आता हूं। साजिद ने कहा कि टीवी एक्टर्स नॉन टीवी एक्ट्रेस को देखकर यह सोचते हैं कि यह लोग यहां कैसे आ गए तो वहीं नॉन टीवी एक्टर्स टीवी कलाकारों को देखकर यह सोचते हैं कि हम भी किसी से कम नहीं है यही वजह है कि दोनों ग्रुप के लोगों के बीच आए दिन बहस बाजी देखने को मिल रही है।