Aimim के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की आम सभा में सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ। उनका यह कार्यक्रम रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड के सुब्बाशाह मैदान में हुआ था जहां पर की इतनी भीड़ पहुंच गई कि पुलिस को भी उन्हें काबू करने में पसीना छूट गया। हालात ऐसे बन गए कि पुलिस भी हंगामाकर्ताओं के सामने थक गई और किनारे खड़ी होकर मूकदर्शक बनी रही। ओवैसी के कार्यक्रम में हजारों लोग बैरिकेडिंग तोड़कर उनके मंच के पास पहुंच गए।
बेकाबू हो रही भीड़ को समझाने की वजह ओवैसी लगातार अपना भाषण देते रहे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम सियासी ताकत अगर बन रही है तभी इसका समाधान होगा नहीं तो इसका कुछ भी मसला नहीं निकलेगा। ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है कि एक मुस्लिम लीडरशिप हो और इसे बनाया जाना बहुत ही जरूरी है। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा बताएं कि आखिर भारत देश में गरीब और अशिक्षित मुस्लिम लोग क्यों हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की तालीम के लिए प्रदेश में किसी भी तरह के इंतजाम नहीं किए गए हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के वोट काटने के आरोप पर भी अपना बयान दिया और कहा कि कमलनाथ बताएं कि आखिर क्यों वह मध्य प्रदेश की सरकार गिरने से वह नहीं बचा पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिराज सिंधिया आखिर क्यों नरेंद्र मोदी की गोदी में जाकर बैठ गए। ओवैसी ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाने की वजह अगर कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके तो सही होगा। ओवैसी ने कमलनाथ को चुनौती दी है कि वह बता देगी किस तरह से मेरे वोट काटकर कांग्रेस को जीता सकते हैं।ओवैसी ने यह भी कहा कि मैं हमेशा जीत के आता हूँ। हार जीत को सोचने वाले जाए भाड़ में।
ओवैसी ने कहा कि अब कांग्रेस में दमखम नहीं बचा है और जितनी जल्दी अगर कांग्रेस खत्म हो जाएगी तो उसमें लोकतंत्र का भला होगा। ओवैसी ने विशाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में खरगोन और सेंधवा में जिस तरह से मकान तोड़े गए है वह उन पर जुल्म है। ओबैसी ने कहा कि जब देश की सत्ता नेहरू, इंदिरा के पास नहीं रही तो फिर मोदी की क्या बिसात है।
असुद्दीन ओवैसी ने जबलपुर के सुब्बाशाह मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंसा से नहीं बल्कि वोट की ताकत से मुस्लिमों को मजबूत करेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में आखिर जुबेर को क्यो गिरफ्तार किया गया है और आखिर क्यों नूपुर शर्मा को मोदी सरकार ने छोड़ दिया। वहीं ओवैसी ने भारत और देश की सीमा लद्दाख में चीन के द्वारा जमीन पर किए जा रहे कब्जे पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।