1973 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले जावेद खान अमरोही का 60 साल की उम्र में निधन हो गया। जावेद खान पिछले काफी समय से सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे।
इनके निधन से पूरा बॉलिवुड को झटका लगा हैं कई एक्टर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर श्रंधाजली दे रहे हैं
आमिर खानी की फिल्म लगान में जावेद खान नजर आए थे आज आमिर खान की टीम ने एक्टर की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जावेद जी, आप कभी भी दूसरो के चेहरों पर मुस्कान लाने में फेल नहीं हुए। आप का साफ दिल और पॉजिटिव एनर्जी को बहुत याद किया जाएगा’।
तो वहीं एक्टर सुनील शेट्टी ने भी जावेद खान अमरोही के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया हैं
आपको बता दें एक्टर ने अब तक 150 फिल्मों में काम किया हैं