बॉलीवुड सेलेब्रेटी प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल लाइफ हो हमेशा ट्रेडिंग में रहती है। फैंस भी अपने पसंदीदा सेलेब्रेटी की हर छोटी बड़ी खबर को जानना चाहते हैं खासकर उनके लव लाइफ के बारे में, आज हम बॉलीवुड के 5 लव स्टोरी में बताएगें जिसमें किसी एक्टर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया, तो कोई प्यार को छोड़ कर अपने परिवारिक जीवन में लौट आए।
5. शत्रुध्न सिंन्हा और रीना रॉय
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक शत्रुध्न सिन्हा और रीना रॉय की लव स्टोरी काफी चर्चा में रहा। रीना रॉय अपने समय की टैलैंटैड एक्ट्रेस में से एक थी। शत्रुध्न सिन्हा और रीना की लव स्टोरी अच्छी चल रही थी लेकिन फिल्म ‘हथकरी’ के दौरान शत्रुध्न पूनम की ओर आकर्षित होने लगे। इन दोनों की नजदीकियाँ रीना को परेशान कर रही थी, एक दिन सेट पर रीना ने शत्रुध्न से कहा कि ‘ तुम पूनम के साथ काम नहीं करोगे’ लेकिन वे नहीं माने।
रीना डायरेक्टर को यहाँ तक कह दिया कि जब तक शत्रुध्न पूनम से अलग नहीं होगें वे शत्रुध्न के साथ काम नहीं करेगें।
आखिर में शत्रुध्न ने पूनम सिन्हा से शादी की।
4. आमिर खान और किरण राव
बॉलीवुड ने अभिनेता आमिर खान ने 1986 में घर वालों से छुपकर अपने लवर रीना दत्ता से शादी कर ली थी। लेकिन 2002 में फिल्म लगान के दौरान डायरेक्टर किरण राव और आमिर खान में नजदीकियाँ बढ़ने लगी थी।
रीना और आमिर खान के बीच अनबन होनी लगी, दोनों ने तलाक ले लिया। किरण राव और आमिर खान ने शादी कर ली।
हलांकि आमिर ने 2021 में किरण को भी तलाक दे दिया।
3. अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा
मिस वर्ल्ड रह चुकी प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के अफेयर की चर्चा भी खूब हुई। एतराज फिल्म के दौरान दोनों की बीच नजदीकियाँ बढ़ी और इसकी खबर अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना को लग गई। वे फिल्म सेट पर पहुँच गई और अक्षय को सबके थप्प्ड़ जड़ दिया।
बरसात फिल्म के डायरेक्टर अक्षय को उस फिल्म में कास्ट करना चाहते थे क्योकिं ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री कमाल की थी लेकिन ट्विकंल खन्ना इसके खिलाफ थी।
आखिर प्रियंका और अक्षय दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और 2005 के बाद से किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे।

2. गोविंदा और रानी मुखर्जी
अपने डांस मूव्स और अभिनय से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाले गोविंदा और नयी नयी फिल्म की दुनिया में आई रानी मुखर्जी की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही। यह लव स्टोरी इसलिए भी चर्चा में रही क्योकिं गोविंदा उस समय दो बच्चों के पिता थे।
‘ हद कर दी आपने’ दोनों को एक साथ काम करने का मौका मिला।
रानी मुखर्जी हमेशा से गोविंदा की फैन थी, गोविन्दा का हँसमुख अंदाज सबको अच्छा लगता था। रानी भी गोविंदा को दिल दे बैठी, गोविन्दा शुरु में उन्हे दोस्त मानते थे लेकिन धीरे धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
गोविन्दा उन्हे महँगे महँगे गिफ्ट देने लगे।
उनकी पत्नी सुनीता काफी भड़क गई जब दोनों की लव स्टोरी उन्हे पता चला, सुनीता से गुस्से में घड़ छोड़कर चली गई। कुछ समय बाद गोविंदा को अपने गलती का एहसास हुआ, रानी मुखर्जी से अलग हो गए। और अपने वैवाहिक जीवन में लापस लौट आए।
1. अमिताभ और रेखा
बॉलीवुड की लव स्टोरी की बात करे और अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी की बात न हो ऐसा हो नहीं सकता है।
बॉलीवुड में ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन इन दोनों की जोड़ी सुपरहिट थी, दोनों अपने इस रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते थे लेकिन प्यार कहाँ छुपता है। इन दोनों की लव स्टोरी की चर्चा हर तरफ होने लगी।यह खबर बच्चन साहब की पत्नी जया बच्चन तक भी पहुँची। जया बच्चन ने गुस्सा करने के बजाय शांति से काम लिया, अमिताभ बच्चन शुटिंग के लिए बाहर गए तभी जया बच्चन ने रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया, रेखा को कुछ ऐसा कहा कि वे अमिताभ से अलग हो गई।
उन्होने रेखा से कहा कि ‘वे अमिताभ को कभी नहीं छोड़गी’।
कई मौके पर देखा गया है कि अमिताभ और जया एक दूसरे को इग्नोर करते हैं।

तो ये बॉलीवुड की 5 एक्टर लव स्टोरी जिन्होने अपने पत्नी के खिलाफ जाकर प्यार किया।