आज आपको बताते है उन बॉलीबुड सितारों के बारे में जिनको आप फिल्मों में अक्सर सिगरेट और शराब पीते हुए यानी नशा करते हुए देखते होंगे।
लेकिन उनकी असल जिंदगी कैसी हैं इसपे आज चर्चा करेंगे। जिसमे सबसे पहले पर आते हैं बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन।
1. अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक सभी के दिलो पर राज करने वाले बिग-बी नाम से मसूहुर अमिताभ बच्चन जी उन्होने कभी भी शराब को हाथ नहीं लगाया और उनकी सादगी और लाइफ स्टाईल का लोहा तो खुद शाहरुख खान मानते है उन्होंने अपने एक इंटरव्यू कहा मैं बच्चन साहब से सीखना चाहूंगा रहन सहन का तौर तरीका।
2. अभिषेक बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन जी के बेटे धूम जैसी फिल्मों में काम करने वाले बहुप्रतीभा शाली अभिषेक बच्चन इनका भी शराब और धूम्रपान से दूर दूर तक कोई नाता नहीं है
या फिर यू कहे की अपने आदर्श पिता के परचिन्हो पर चलते है हाल ही में इन्होंने सामाजिक मुद्दे दसवीं पर फिल्म बना कर बहुत ही सुर्खिया लूटी है ।
3. शिल्पा शेट्टी
योगा क्वीन के नाम से मशूर बॉलीवुड अभिनेत्री राजकुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी इनका भी शराब और धूम्रपान से दूर तक कोई नाता नहीं है हालांकि शिल्पा बहुत चर्चा में बनी रहेती है
जैसे इंडियाज गो टैलेंट पर कभी नजर आती है या सरे गा मा पा पर इन्होने बहुत सारी फिल्में की है अपने फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है ।
4. जॉन अब्राहम
बतला हाउस और सतमेव जयते शानदार फिल्मे करने वाले जॉन अब्राहम ये भी शराब और अन्य नशे से दूरी बनाते है फिटनेस फ्रीक जॉन अपने हेल्थ का भी ध्यान रखते है और घंटो जिम में वर्कआउट करते है
वैसे तो मेन लीड एक्टर की तरह नजर आते है मगर हाल ही में आई फिल्म पठान में ये विलेन की भूमिका में नजर आए ।
5. अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार ये जल्दी पार्टीज में नजर नही आते है और अगर इनके करीबियों की माने तो एक्टर रोजाना 4 बजे उठ के वर्कआउट करते है
और वो भी सिगरेट और शराब जैसी नशे से दूरी बनाते है और अपने हेल्थ पर ध्यान देते है और यही कारण है कि ये 55 की उम्र में भी यांग दिखते है ।
6. सिद्धार्थ मल्होत्रा
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में इन्होंने कियारा आडवाणी के साथ शादी के बंधन में बंधे है सिद्धार्थ आय दिन पार्टीज में दिखते है पर ये शराब और सिगरेट का सेवन नहीं करते है और अपने हेल्थ का ध्यान रखते है ।