भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 700 पॉइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 53,660 के करीब कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी करीब 240 पॉइंट की तेजी है। ये 16,050 के करीब पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी ऑटो और बैंकिंग शेयरों में है। टाटा मोटर्स करीब 11.5% बढ़कर 414 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी देखी जा रही है। मिडकैप इंडेक्स 536 पॉइंट या 2.48% की तेजी के साथ 22,181.45 के करीब कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप इंडेक्स 620 पॉइंट या 2.48% की बढ़त के साथ 25,615 के करीब कारोबार कर रहा है।
मिडकैप में सबसे ज्यादा 10% की तेजी आरबीएल बैंक के स्टॉक में है। एमआरएफ और आईजीएल भी करीब 7% बढ़कर कारोबार कर रहे हैं। आईआरसीटीसी, अडाणी पावर और टीवीएस मोटर्स में भी करीब 5% की तेजी है। स्मॉलकैप में SEPC, रतन इंडिया, मैट्रिमोनी और टाटा एलेक्सी में तेजी का रुख है।