भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से हो गई है। दोनो टीमें अपनी कड़ी तैयारी के साथ मैदान पर भिड़ने को तैयार हैं। अगर इस ट्रॉफी के इतिहास पर नजर डालें तो 1996-97 से इसका आयोजन शुरू हुआ था। इस बीच दोनों देशों की तरफ से एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी सामने आए।
इस श्रृंखला का नाम ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और भारत के सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है, जो पहले दो टेस्ट क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने करियर में 10,000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं, अपनी-अपनी टीमों के पूर्व कप्तान और दोनों ही सबसे अधिक टेस्ट रन करियर रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व रिकॉर्ड धारक थे।
आजादी के बाद ऑस्ट्रेलिया पहली क्रिकेट टीम बनी जिसने टेस्ट के लिए भारत का दौरा किया।
बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में रहा भारत का दबदबा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत अब तक 15 सीरीज आयोजित की जा चुकी हैं। इसमें आठ बार इसका आयोजन भारत में और सात बार ऑस्ट्रेलिया में हुआ है।भारत ने नौ सीरीज जीती हैं और ऑस्ट्रेलिया पांच सीरीज जीतने में कामयाब रहा है।2003-04 एकमात्र ड्रॉ सीरीज खेली गई थी, तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इस ट्रॉफी के तहत अब तक खेले गए 52 टेस्ट से से भारत ने 22 और ऑस्ट्रेलिया ने 19 जीते हैं, जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे हैं।
और….. जब टूटा गाबा का घमंड
19 जनवरी वही दिन है जब टीम इंडिया ने गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर 4 मैच की टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह ऐतिहासिक जीत थी।वो भी तब जब आप अपनी फ्रंट टीम नहीं थे, शायद बी या सी टीम थे। उस वक्त में गाबा को जीतना काफी बड़ा था। इसके अलावा जो दर्द था, वो अपनों के चोटिल होने का था और पिछले मैचों में हुई लड़ाई का था।
टीम इंडिया ने 2019-20 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। जहां भारत को मेजबानों के खिलाफ 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी थी। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से हुई जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता। इसके बाद टी-20 सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की।
पहला टेस्ट एडिलेड में खेला गया। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना था। विराट कोहली के भारत लौट जाने के बाद अजिंक्य रहाणे को कप्तान नियुक्त कर दिया गया।
तीसरा टेस्ट सिडनी में हुआ मैच ड्रॉ हो गया। भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 407 रनों का लक्ष्य रखा था, भारत ने ऋषभ पंत के 97 रन की इनिंग के मदद से 5 पर विकेट 334 रन बनाकर मैच ड्रॉ किया था।
तीन टेस्ट की समाप्ति के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी। चौथा और निर्णायक मुकाबला Gabba में खेला जाना था। 74 सालों के इतिहास में टीम इंडिया ने गाबा के मैदान पर कोई भी टेस्ट नहीं जीता था।
1947 से 2014 तक भारत इस मैदान पर 6 टेस्ट खेल चुका था। 6 में से भारतीय टीम को 5 में हार मिली थी, जबकि 2003 में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था।
अब टीम इंडिया 6 साल बाद एक बार उसी मैदान पर थी। कोहली भी घर लौट चुके थे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीता और मार्नस लाबूशेन के 108 रनों की मदद से पहली पारी में 369 रन बनाए। जवाब में भारत ने शार्दूल ठाकुर (67) और वॉशिंग्टन सुंदर (62) की शानदार पारियों की दम पर 336 रन का स्कोर बनाया। 33 रन से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी मोहम्मद सिराज ने 5 और शार्दूल ने 4 विकेट लेकर 294 पर ढेर कर दिया।
अब भारत को मैच और सीरीज जीतने के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला। शुभमन गिल के 91 और ऋषभ पंत के नाबाद 89 रनों के बलबूते भारत ने मैच 3 विकेट से जीत लिया। भारत का दूसरी पारी का स्कोर 329/7 रहा। पंत ने जोश हेजलवुड की गेंद पर विजयी चौका लगाया और गाबा का 74 सालों का घमंड टूट गया।
और भारत ने दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर टेस्ट सीरीज जीता
रोमांच मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जिस तरह का मुकाबला होता है, वह क्रिकेट का सबसे रोमांचक पहलू है।
दुनिया की दो दिग्गज क्रिकेट टीमें एक-दूसरे के सामने होंगी और उनकी निगाहें टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर अपनी बादशाहत कायम करने पर रहेंगी।
क्यों अहम है यह सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर यह सीरीज बेहद अहम है। सीरीज के चौथे मैच को लेकर कहा जा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में होने वाले उस टेस्ट मैच को देखने के लिए जाएंगे।ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीस भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के इस अंतिम मैच का गवाह बनने भारत आएंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सभी मैच जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी हैं। अगर टीम इंडिया इन सभी मुकाबलों को जीतती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार भी बन जाएगी।
अगर भारत दो या तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लेता है तो वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और भारत फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।