अक्सर आपने सुना है यह होगा कि दिवाली पर पटाखे मत जलाओ,दूर्गा पूजा में लाउडस्पीकर बताओ,महाशिवरात्रि में दूध की बचत करो,होली में पानी बचाओ, मकर संक्रांति पर पतंग मत उड़ाओ इससे पक्षियों की जान चली जाती है।
यह तर्क सही है या गलत इस पर इस पर काफी बहस होती रहती है।
हाल ही में भारत मेट्रिमोनी का एक एड विवादों में गिर गया है। ट्विटर पर यूजर्स #BoycottBharatMatrimony की मुहिम चला रहे हैं।
आइए जानते हैं क्या है पूरी स्टोरी
दरअसल भारत मेट्रिमोनियन ने होली और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें एक महिला के फेस पर कई सारे कलर लगे हैं, महिला अपने फेस को पानी से धोती है और उसके आंखों के नीचे धब्बा दिखता और नाक और सिर पर चोट के निशान दिखते हैं।

इस विडियों के कैप्शन में भारत मेट्रिमोनि ने लिखा
” होली के दिन महिलाओं पर जो गुजरती है वह किसी ट्रॉमा से कम नहीं, इसके वजह से कई महिलाओं ने होली खेलना बंद कर दिया गया। इस होली पर महिला दिवस मनाएँ और उन्हे हर दिन सुरक्षित महसूस कराएँ”
इस ट्विटर को लोगों ने हिंदु के अजेंडा बताया, लोगों ने कहा कि भारत मेट्रोमोनी ने सामाजिक जागरुकता फैलाने के लिए हिंदु के होली जैसै त्योहार का इस्तेमाल करना गलत है, यह शर्म की बात है और लोगों
#BoycottBharatMatrimony पर ट्विटर करना शुरु दिया।
Vineet kumar sing नाम के यूजर ने लिखा ” क्या आप किसी और दिन नहीं दे सकते हैं, भाई, कोई त्योहार तो बिना गिल्ट पैदा करने के कोशिश के मनाने दो हिंदुओं को तुम्हारी वजह से कितने लोगों की शादियों में धोखा हुआ होगा,कभी उनका ख्याल किया है, पूरी तरह से बॉयकट करो इनका।”
Gautam Kumar Singh ने इस प्लेटफॉर्म को टारगेट करते हुए लिखा ” रिसर्च के अनुसार इस प्लेटफॉर्म की मदद से जितनी भी शादिया हुई है, उसका अंत दुखद तरीके से हुआ है। 99% का तलाक हुआ है, इसका इस्तेमाल न करे और लोगों से भी अपील करें।
हलांकि कंपनी ने अपनी ट्रोलिंग को बढ़ते देख अपने ट्विट को डिलीट कर दिया लेकिन उसका स्क्रीनशॉट काफी वायरल हुआ।
आपको बता दें कि भारत मेट्रिमॉ,नी मेट्रिमॉनी डॉट कॉम का एप है, जिससे पर लोग अपने लाइफ पाटनर ढूंढ़ते है।
भारत में इसके 5 मिलियन से अधिक यूजर हैं।
इस वेवसाईट की स्थापना मुरुग्वल जानकीरमन ने की थी।
मुरुग्वन जानकीरमन को इंडिया टूडे की ओर से बिजनेस आईकन का अवॉर्ड मिल चुका है।