इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट लीग के दौरान वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने बिना सोचे-समझे बल्लेबाज को गेंद मार दी। बॉल को कार्लोस ने अपने फॉलो-थ्रू में पकड़ा था। देखते-देखते मैदान का माहौल गर्म हो गया। गुस्से में बल्लेबाज ने अंपायर से इस हरकत की शिकायत की। अंपायर भी ब्रेथवेट पर भड़क गए। उन्होंने 5 रन पेनाल्टी के दे दिए।
कार्लोस अंपायर के पास गए और उनसे अपनी बात कहनी चाही, लेकिन अंपायर ने उनकी एक नहीं सुनी। सोशल मीडिया पर पूरे घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।