संसद का बजट सत्र हंगामे की भेंट चढ़ कर समाप्त हो गया। हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे हैं। ये खुद केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी कहा है
उनका ये बयान इसकी तस्दीक भी करता है। जिसके मुताबिक बजट सत्र में लोकसभा में 34% और राज्यसभा में 24.4% फीसदी ही कामकाज हो सका।
मंत्री ने बताया कि दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कुल 6 बिल पास हुए। जबकि बजट सत्र के दौरान लोकसभा में कुल 8 बिल पेश हुए थे।
बजट सत्र के पहले सेशन में लोकसभा और राज्यसभा की 10 बैठकों में कार्यवाही हुई। सत्र के दूसरे हिस्से में दोनों सदनों की 15 बैठकें हुईं।
जबकि पूरे बजट सत्र के दौरान कुल 25 बैठकें हुईं। जिसमें से ज्यादातर समय हंगामे की भेंट चढ़ा। कभी विपक्ष तो कभी सत्ता पक्ष हंगामा करता रहा।