चीन एक तरफ जहां भारत से दोस्ती की ढोंग करता है, तो वहीं दूसरी ओर लद्दाख से लगती सीमा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ाता है।
अब चीन ने अपने इसी रवैये को कायम रखा है। दरअसल चीन उन हथियारों को खरीदने जा रहा है, जिसका इस्तेमाल उसने साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में इस्तेमाल किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानी PLA ने कोल्ड वेपन्स कैटिगरी के कंबाइन्ड मेसेज हथियार खरीदे हैं।
कंबाइन्ड मेसेज ऐसे हथियार होते हैं, जिनमें ऊपर की तरफ नुकीले औजार लगे होते हैं। साल 2020 में जब जब भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी तो चीन ने इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया था।