भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खत्म हो चुकी है। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया है।
चौथे टेस्ट में मिली जीत के बाद के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि जो खिलाड़ी IPL प्लेऑफ के मैचेस नहीं खेलेंगे यानी उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी वो खिलाड़ी WTC फाइनल से पहले लंदन में 2 हफ्ते पहले ही जाएंगे और वहां प्रैक्टिस करेंगे।

रोहित ने कहा इससे उन खिलाड़ियों को इंग्लैंड में तैयारी करने का अच्छा मौका मिलेगा।
इसके अलावा रोहित ने ये भी कहा कि हम सभी तेज गेंदबाजों को कुछ ड्यूक बॉल भेज रहे हैं, ताकि उन्हें इससे गेंदबाजी करने का समय मिल जाए।
आपको बता दें 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।