बंदर देश हो या विदेश हर तरफ ही बहुत बड़ी संख्या में पाए जाते हैं बंदर क्यूट के साथ साथ शरारती भी बहुत होते हैं।
कभी कभी इनके शरारत देखने में मजा आता हैं तो कभी कभी गुस्सा भी।
कैरिबियाई देश में वर्वेट बंदरों से आम लोग काफी ज्यादा परेशान हैं किसानों का कहना है कि बंदर अक्सर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।
जिसके चलते कैरिबियाई देश सिंट मार्टेन ने अपने यहां मौजूद वर्वेट बंदरों की पूरी जनसंख्या को खत्म करने का फैसला कर लिया है।
तो वहीं इस फैसले के बाद वहां पर वन्यजीव प्रेमियों ने इसका विरोध भी किया,लेकिन सरकार ने वर्वेट बंदरों को खत्म करने के लिए एक एनजीओ का चयन कर लिया है
जो की 3 साल के अंदर वार्वेट बंदरो की पूरी आबादी को खत्म कर देगी।हालांकि बंदरों को मारने का काम इस तरह किया जाएगा जिससे बंदरों को दर्द न पहुंचे।