महंगाई से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। केन्द्र सरकार ने नए फॉर्मूले के तहत CNG और PNG की कीमतें तय करने के लिए बनी किरीट पारिख समिति की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है।
इससे PNG की कीमत में 10% तो CNG की कीमतों में लगभग 6 से 9% की कमी आएगी।
नए फॉर्मूले के तहत डोमेस्टिक नैचुरल गैस की कीमत अब अंतरराष्ट्रीय गैस प्लेटफॉर्म के ट्रेडिंग हब के आधार पर नहीं तय होगी।
इसकी जगह घरेलू नैचुरल गैस की कीमत अब इंडियन फूड बास्केट के आधार पर तय होगी।
केन्द्र सरकार के इस कदम से न सिर्फ फर्टिलाइजर और पावर सेक्टर को सस्ती गैस मिलेगी बल्कि घरेलू गैस भी सस्ती होगी।