आज की युवा पीढ़ी में सबसे चर्चित शो में से एक है कॉफी विद कारन, जिसके बारे में हाल ही में करन जोहर ने एक टीपणी कर दी है। जिसमे उन्होंने ये साफ साफ कह दिया की वो पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण का अगला सीजन नहीं ला रहे हैं।
साल 2004 से ही ये शो दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जाता है, जिसमें बड़े-बड़े सितारे शिरकत कर चुके हैं। शो के चर्चा में रहने का कारण इसमें आए सेलेब्स के अजीबो-गरीब स्टेटमेंट भी होते हैं।
उन्मे से यदि कुछ स्टैट्मन्ट की तरफ नज़र डालें तो रंगून फिल्म का प्रमोशन करने कॉफी विद करण में पहुंची कंगना रनोट ने होस्ट करण पर ही कई विवादित बयान देने शुरू कर दिए थे। कंगना की बातें सुनकर करण भी शॉक हो गए थे। करण जौहर को अपनी कूल फैमिली के बारे में बताते हुए क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने कई सेक्सिएस्ट रिमार्क दिए थे।