बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के खिलाफ मध्यप्रदेश के इंदौर में शिकायत दर्ज हुई है। शिकायतकर्ता का नाम एकलव्य गौड़ है और उनका आरोप है कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने सनातन धर्म की छवि खराब की है।
दरअसल बीते 12 मार्च को एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक कंपनी के फैशन शो में रैप पर कैट वॅाक किया था।
इस दौरान एक्ट्रेस ने लाल रंग की रिवीलिंग ड्रेस पहने हुई थी और साथ में गले में एक लॅाकेट पहना हुआ था। जिसमें मां लक्ष्मी का चित्र छपा हुआ था।
जिसके बाद 24 मार्च को इंदौर पुलिस के पास एकलव्य गौड़ ने शिकायत दर्ज करवाई।
उनका कहना है कि उस लॉकेट के साथ रिवीलिंग ड्रेस पहनने से उनकी धार्मिक भावनाएं और सनातन धर्म की छवि को ठेस पहुंची है।