साउथ एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष लगातार विवादों में घिरती जा रही हैं कुछ महीने पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था
जिसके बाद रामनवमी के पावन अवसर पर इस फिल्म का पोस्टर रीलीज किया गया जिसके बाद लगातार विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं।
दरअसल खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताने वाले संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई हाईकोर्ट के वकील अशीष राय और पंकज मिश्रा के जरिए फिल्म आदिपुरूष के प्रोड्यूसर, कलाकार और डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार पोस्टर में भगवान राम को जिस वेश-भूषा में दिखाया गया है वो रामचरित मानस से बिल्कुल अलग है।
इसके साथ ही ये भी दावा किया गया कि इस फिल्म में सभी किरदारों को बिना जनेऊ धारण किए दिखाया गया है। जो कि बिलकुल गलत हैं।