दही, पनीर जैसे जरूरी सामानों पर पांच फीसदी से अधिक जीएसटी के बीच ‘पनीर बटर मसाला’ सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से ट्रेंड करने लगा। लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि अलग-अलग पैकेज्ड फूड आइटम पर तो जीएसटी भर देंगे लेकिन पनीर बटर मसाला की सब्जी बनानी हो तब क्या करेंगे? इस डिश की कुल जीएसटी क्या होगी? वहीं अब इस मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी आ गए हैं। उन्होंने भी इसे ट्वीट किया और कहा कि व्हाट्सएप फॉरवर्ड शानदार है क्योंकि यह जीएसटी लगाने की मूर्खता को दर्शाता है।
केंद्र ने हाल ही में रोज इस्तेमाल किए जाने वाले सामनों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया है।
इसके तहत पनीर, दही, बटर और मसाला आया है। जीएसटी पर लगातार सियासी उठापटक जारी रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस गणित की समस्या को हल करने के लिए प्रतिक्रिया देते दिखे। यूजर ने पूछा कि यदि पनीर पर जीएसटी 5% है, मक्खन 12% है और मसाला 5% है, तो पनीर मक्खन पर जीएसटी क्या होगा मसाला? यानी कुल 22 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होगा।