बिहार की राजनीति में इस वक्त खींचतान चल रही है। JDU राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आमने सामने हैं।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि JDU के कुछ नेताओं ने RJD के साथ डील की है। उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों-इशारों में ललन सिंह पर हमला करते हुए कहा कि मीटिंग बुलाकर वो बताएं कि क्या डील हुई है?

मुझे नीतीश जी बुलाएं। मैं सब कुछ साफ कर दूंगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलाएं, उनके सामने सब कुछ रख दूंगा। उन्होंने कहा RJD के लोग कह क्यों रहे है कि उनके नेता को शपथ दिलाया जाए।
मुख्यमंत्री अभी चेत जाए नहीं तो मुश्किल होगी। उपेंद्र ने कहा कि अपनी पार्टी का मर्जर करके उनको ताकत दिया। नीतीश जी को ताकत की जरूरत है, हाल के समय नीतीश जी कमजोर हुए हैं। हम पार्टी और नीतीश जी को कमजोर नहीं होने देंगे।