क्या मेरी तरह आपने भी ये मान लिया था की कोरोना खत्म हो गया है? यदि आपका जवाब हाँ है, तो आप बिल्कुल गलत हैं, जी हाँ शत प्रतिशत गलत। क्यूंकी कोरोना के मरीज फिर एक बार बढ़ते चले जा रहे हैं।
कोरोना के केस एक हफ्ते में गुजरात में 89%, हरियाणा में 50% और दिल्ली में 26% तक बढ़े हैं। इस बीच गुजरात में एक व्यक्ति के XE वैरिएंट से संक्रमित होने की जानकारी मिली है।
ऐसे में एक बार देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। केंद्र ने भी चीन और अमेरिका में बढ़ते कोविड के मामलों के बीच 5 राज्यों को चेतावनी जारी की है।