देश में 5 महीने में पहली बार कोरोना मामलों में 10 गुना बढ़ोतरी देखी गई है। आंकड़ों के मुताबिक 149 दिन बाद 1,890 नए मामले सामने आए हैं जो चिंता का कारण बने हैं।
वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में कोरोना के 6 मरीजों की जान चली गई है। 14 राज्यों के 29 जिलों में कोरोना संक्रमण 10 फीसदी पार पहुंच गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक करीब 88 जिले कोरोना की चपेट में हैं। इस स्थिति को देखते हुए ICMR ने भीड़ में मास्क पहनने की सलाह दी है।
WHO की मानें तो कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए नया म्यूटेशन जिम्मेदार है। वहीं दिल्ली के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने तत्काल ठोस उपाय करने की सलाह दी है।