चीन, जापान और अमेरिका में कोरोना कहर बढता ही जा रहा है। इस बीच भारत में भी एक्टिव केस की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ये मामला दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है तो वहीं कोरोना की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक भी करेंगे ।

आपको बता दे चीन से तीन दिन पहले लौटे बहुराष्ट्रीय कंपनी में प्रबंधक को कोविड पॉजिटिव पाया गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को उनकी पत्नी, बेटे सहित संपर्क में आए 37 लोगों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल ले लिए है
तो वहीं भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 196 नए मरीज सामने आए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सक्रिय मामलें बढ़कर 3,428 हो गए हैं।