बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें बढ़ने वाली है। उनकी पत्नी आलिया ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
आलिया ने नवाजुद्दीन और उनकी मां पर घरेलू हिस्सा का आरोप लगाया था। इसी मामले में अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
उनकी पत्नी आलिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि आलिया के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया जाता था। उन्हें कई दिनों तक खाना नहीं देते थे। इतना ही नहीं नवाजुद्दीन बच्चों की पढ़ाई का खर्च तक नहीं उठा रहे हैं।
तो वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां और उनकी पत्नी आलिया के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्दीकी की मां आलिया को उनकी पत्नी नहीं मानती उनका कहना है कि 2 साल पहले इन दोनो का तलाक हो गया था। तो वहीं वो उनके दूसरे बच्चे को भी नाजायज कहती हैं।