अगर कोई मुंबई जाता है तो अरब सागर के तट पर स्थित गेटवे ऑफ इंडिया को देखने जरूर जाता है। 113 सालों से यह समुद्र की लहरों और तूफानों का सामना करते हुए आज भी मजबूती से खड़ा है।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने लोकसभा में बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया के निरीक्षण के दौरान सतह पर कुछ दरारें पाई गईं हैं लेकिन ये अभी अच्छी स्थिति में पाया गया है।
गेटवे ऑफ इंडिया का स्ट्रक्चरल ऑडिट हाल ही में किया गया था। वहीं ऑडिट के मुताबिक बिल्डिंग के आगे वाले भाग में दरारें देखी गई थीं।
बिल्डिंग पर कई जगहों पर पौधे भी उगते देखे गए। वहीं, गुंबद में लगी वॉटरप्रूफिंग और सीमेंट कंक्रीट को भी नुकसान पहुंचा है।
हालंकि इसमें आई नुकसान को सही करने के लिए 6.9 करोड़ के बजट का प्रस्ताव भी भेजा गया है।