कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी/CUET PG 2022 की तारीखों का एलान कर दिया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी के अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार ने आज मंगलवार, 02 अगस्त, 2022 को अपने ट्विटर हैंडल से परीक्षा के तारीखों की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि सीयूईटी पीजी छात्रों को पीजी कोर्स में एडमिशन दिलाने के लिए एक सिंगल विंडो का काम करेगी। जिन उम्मीदवारों ने इस बार CUET PG 2022 के लिए आवेदन किया था, उन्हें परीक्षा का पूरा शेड्यूल जल्द ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर प्राप्त होगा।