अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में एक महिला से दूसरी शादी कर ली है।
यह खुलासा दाऊद इब्राहिम के भांजे और दाऊद की बहन हसीना पार्कर के बेटे अलीशाह ने किया है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने आतंकी फंडिंग के मामले में दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
साथ ही NIA ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। जांच के दौरान NIA ने अलीशाह पार्कर का बयान दर्ज कराया है।
इसी दौरान अलीशाह ने दाऊद इब्राहिम और उसके परिवार के बारे में पूरी जानकारी दी है।
अलीशाह ने पूछताछ में बताया है कि दाऊद इब्राहिम देश में बड़े नेताओं और उद्योगपतियों पर हमले की तैयारी कर रहा है और इसके लिए उसने एक स्पेशल टीम भी बनाई है। दाऊद के गुर्गे भारत के बड़े शहरों में हिंसा भड़काने की साजिश रच रहे हैं।