टेलीविजन एक्ट्रेस वीणा कपूर को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि उन्हें उनके बेटे ने मार दिया है। अब इस बात पर नाराजगी जताते हुए अभिनेत्री मुंबई के दिंडोशी पुलिस स्टेशन में पहुंची और वहां पर उन्होंने एक शिकायत भी दर्ज कराई है।
दरअसल मुंबई के जुहू इलाके में एक मर्डर हुआ था और वहां मृत महिला का नाम भी वीणा कपूर था, जिसे उनके बेटे सचिन कपूर ने मारा था। इतना ही नहीं, मारने के बाद उसने अपनी मां की बॉडी को माथेरान के जंगलों में ठिकाने लगा दिया था।
एक्ट्रेस वीणा कपूर को मृत समझ लोगो ने दी श्रद्धांजलि
इसी कन्फ्यूजन के चलते अभिनेत्री वीणा कपूर को कई लोगों ने सोशल मीडिया पर मृत समझकर फोटो के साथ श्रद्धांजलि दे दी। वहीं उनके बेटे को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और खूब भला बुरा कहा गया।

अब अभिनेत्री की शिकायत के बाद दिंडोशी पुलिस स्टेशन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
एक्ट्रेस के बेटे को सोशल मीडिया पर लोग कर रहे अपमानित
तो वहीं अभिनेत्री वीणा कपूर ने पुलिस वालों को बताया कि वो जीवित हैं और सोशल मीडिया पर उनकी मौत की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ पोस्ट के कारण वो बहुत आहत है जो कि बड़ी तेजी से वायरल भी हो रहे है।
कई लोगों ने उनके बेटे और उन्हें फोन कर हाल-चाल के बारे में पूछा है। वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके बेटे को अपमानित कर रहे हैं। आपको बता दें कि वीणा कपूर अभिनेत्री है और मृत महिला का नाम भी वीणा कपूर है।
मैं जीवित हूं मेरे बेटे ने हत्या नही की है : वीणा कपूर
वीणा कपूर ने कहा, मैं उनसे परेशान हो गई हूं। सोशल मीडिया पर मेरी फोटो वायरल हो गई है। कई लोग मुझे श्रद्धांजलि दे रहे हैं और मेरे बेटे को अपमानित कर रहे हैं। लोग बिना छानबीन किए ऐसा कर रहे हैं। मुझे कई फोन और मैसेजेस आ रहे हैं।
मैं अपने काम पर ध्यान नहीं दे पा रही हूं। मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि मैं जीवित हूं और मेरे बेटे ने मेरी हत्या नहीं की है। मुझे लेकर गलत खबर फैलाई गई है। इस झूठी अफवाह के कारण मुझे काम मिलना बंद हो गया है जो कि मेरे काम को भी प्रभावित कर रहा है।
बेटे अभिषेक चड्ढा ने भी दी सफाई
इस घटना के बाद अब वीणा कपूर के बेटे अभिषेक चड्डा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अभिषेक ने कहा कि मुझे कई फोन आए कि मैंने अपनी मां को मार दिया। मैं ऐसा अपने सपने में भी नहीं सोच सकता।
मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं। मैं सोशल मीडिया में ये खबर पढ़कर बीमार पड़ गया। मैं लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं कि कृपया अफवाह ना फैलाएं। मेरी मां जीवित है और मैंने उन्हें नहीं मारा है।
वीणा कपूर की हत्या 6 दिसंबर को उनके बेटे ने की थी
आपको बता दें कि जिसकी मौत हुई है वो एक्ट्रेस वीणा कपूर नहीं बल्कि इसी नाम की दूसरी महिला है। उसका नाम भी वीणा कपूर ही था और ऐसा कहा जा रहा है कि प्रॉपर्टी की लिए उसके बेटे ने उसकी हत्या कर दी थी।
वीणा कपूर की हत्या 6 दिसंबर को उनके बेटे ने की थी और बॉडी को मुंबई के पास माथेरान में ठिकाने लगा दिया था। पुलिस ने भी इस अवसर पर उस बेसबॉल बैट को बरामद कर लिया है, जिससे वीणा कपूर की हत्या की गई थी। वहीं पुलिस ने लाश भी बरामद कर ली है।