राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष रहे ललित मोदी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर एक बार फिर चर्चा में आए हैं। राजस्थान के नागौर जिले से क्रिकेट की दुनिया में सिक्का जमाने वाले ललित मोदी को RCA अध्यक्ष बनाने के लिए तत्कालीन सरकार ने नियम तक बदल दिए थे। 56 साल के मोदी बॉलीवुड एक्ट्रेस सेन से जल्द शादी भी करने वाले हैं।
दरअसल, ललित मोदी ने क्रिकेट के साथ-साथ राजस्थान सरकार और ब्यूरोक्रेसी पर भी पकड़ बनाई। तबादले और मंत्रियों के काम भी उनकी सिफारिश पर होने लगे थे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से क्रिकेटर्स और BCCI तक को इन्होंने मालामाल किया। ललित कैसे इतने बड़े मुकाम तक पहुंचे और कौन से वो विवाद थे, जिनके चलते RCA ने सालों तक मुसीबतें झेलीं।