रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भर नहीं रह सकता है और उसे रहना भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार भविष्य की किसी भी सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने के वास्ते रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता हासिल करने को प्रतिबद्ध है।
रक्षा मंत्री दुनियाभर में भारतीय मिशनों में तैनात रक्षा अताशे यानी राजनयिक प्रतिनिधियों के साथ काम करने वाले विशेषज्ञ की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता का अर्थ दुनिया से अलग-थलग रहना नहीं, बल्कि आधुनिक सेना के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक स्वायत्तता सुनिश्चित करना है।
राजनाथ ने कहा, भारत विश्वस्तरीय गुणवत्ता वाले और सस्ते हथियारों, उपकरणों व प्लेटफार्म का निर्माण कर रहा है, जिन्हें दुनियाभर में मान्यता मिल रही है।