बुधवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले आए और पॉजिटिविटी दर 2.49 फीसदी हो गई है। इस तरह बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।स्कूलों को कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।
बच्चों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों के लिए मास्क को अनिवार्य किया जाने की बात कही है। साथ ही DoE के निर्देश में कहा गया है कि अगर स्कूल में कोरोना का कोई मामला सामने आता है तो तत्काल शिक्षा निदेशालय को सूचित किया जाए और पूरे स्कूल या फिर पूरे विंग को कुछ समय के लिए बंद किया जाए ।