पाकिस्तान इस वक्त अपनी आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है। आए दिन पाकिस्तान से ऐसी तस्वीर आती रहती हैं जो पाकिस्तान के आर्थिक हालत किस कदर खराब हैं उसकी स्थिति बयां करती हैं।
अब पाकिस्तान में गिलगिट बटालिस्तान के लोग वहां की आर्मी और सरकार के खिलाफ पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
उनकी मांग है कि कारगिल रोड खोलकर गिलगिट बटालिस्तान को भारत के लद्दाख के कारगिल जिले में शामिल किया जाए।
दरअसल, पाकिस्तान सरकार की भेदभावपूर्ण और दमनकारी नीतियों से यहां के लोग काफी नाराज हैं स्थानीय लोगों ने अपना शोषण किए जाने से तंग आकर भारत के लद्दाख में साथ आने की मांग की है।
गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों की नाराजगी और प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
यहां के लोगों का कहना है कि यहां की सरकार अब तक उन पर जुल्म करती रही है लेकिन अब ये सब हम नहीं सहेंगे। उनका कहना है कि गिलगिट बटालिस्तान पर फैसला अब हम लेंगे।