चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है।
वह आने वाले कुछ महीनों तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और IPL 2023 में भी खेलना मुश्किल है।
IPL का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है, जो मई तक चलेगा। वहीं WTC का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विश्वकप के लिए तैयार करना चाहती है, ऐसे में वो एशिया कप से भी बाहर हो सकते हैं।
पहले माना जा रहा था कि बुमराह IPL 2023 में खेल सकते हैं, क्योंकि यहां उन्हें 1 मैच में सिर्फ 4 ओवर ही गेंदबाजी करनी होती है। लेकिन अब इसमें लंबा समय लगेगा।