LPG गैस सिलेंडर तो शायद आपके घर में भी होगा। भारत सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि हर घर में LPG गैस सिलेंडर हो लेकिन क्या आपको पता है कि जो आप नया सिलेंडर लेते हैं उसमें गैस कम हो सकती है।
जी हां आपको गैस की सील तो अच्छी तरह से बंद दिखेगी लेकिन फिर भी उसमें पूरा गैस नहीं रहेगा। सरकार भी इन चोरों से परेशान है
लेकिन अभी तक वैसे तो कोई हल नहीं निकाल पाई है।आम तौर पर सिलेंडर 14.2 किलो या फिर 15.8 किलो के होते हैं लेकिन आपको इसमें पूरा भरा हुआ सिलेंडर हो सकता है न मिले।
आपके सिलेंडर में गैस पूरी मात्रा में है या नहीं इसका पता आप वजन करके लगा सकते हैं इसके अलावा आप किसी कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर सिलेंडर पर लगाएं जहां तक गैस होगी वहां तक पानी सूख जाएगा।