आप में से ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका मानना हैं कि सफेद बालों को तोड़ने से और भी ज्यादा सफेद बाल उगते हैं।
लेकिन स्किन एक्सपर्ट जुश्या सरीन के मुताबिक हर बाल एक दूसरे से अलग होते हैं और एक बाल को तोड़ने से दूसरे बालों पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता।
जी हां उनका मानना है कि बालों का सफ़ेद होना नैचुरल होता है और इसका एक बड़ा कारण पोषण की कमी भी हो सकती है
हालांकि वह सफेद बालों को तोड़ने की बजाय हेयर कलर का इस्तेमाल करे या फिर उन्हें काटने का काम करें। क्योंकि तोड़ने से जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है,
कैल्प में सूजन हो सकती है और इससे गंजेपन की शुरुवात भी हो सकती है।