क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से धाक जमाने वाले विराट कोहली इस वक्त अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं जिसका असर अब आईसीसी की रैंकिंग पर भी देखने को मिल रहा है। आईसीसी की तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग में कभी राज करने वाले विराट कोहली अब नीचे खिसकते जा रहे हैं। आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे से चौथे पायदान पर खिसक गए हैं।

2015 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब एकदिवसीय रैंकिंग में किंग कोहली टॉप 3 से बाहर हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोहली की रैंकिंग में यह गिरवाट हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था उन्होंने इस सीरीज के दो मुकाबलों में मात्र 33 रन बनाए थे जिसका असर अब आईसीसी की रैंकिंग में देखने को मिल रहा है।

वनडे के अलावा टेस्ट रैंकिंग में भी कोहली को काफी नुकसान हुआ है।
इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के बाद आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में कोहली 2016 के बाद पहली बार टॉप 10 से बाहर हुए हैं। एजबेस्टन टेस्ट में कोहली के बल्ले से दोनों पारियों में मिलाकर 31 ही रन निकले थे और भारत यह मैच 7 विकेट से हारा था। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली 12वें पायदान पर हैं।
वहीं बात उनकी टी20 रैंकिंग की करें तो वह 24वें पायदान पर है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। कोहली ने दो मैचों में क्रमश: 1 और 11 ही रन बनाए थे।