एक्ट्रेस कटरीना कैफ , सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फोन भूत’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। तीनों स्टार्स जमकर प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं तो वहीं सोमवार रात ‘फोन भूत’ के इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कटरीना के ऊपर डांस का भूत सवार हो गया और उन्होंने ईशान संग जमकर डांस किया। इस डांस वीडियो को सेलेब्स फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो की काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर एक मीडिया फोटोग्राफर के साथ झूमते नजर आ रहे है बता दे डांस की शुरुआत ईशान करते है और उनका जुनून देखकर कटीना और सिद्धांत भी मैदान में आ जाते हैं। वीडियो को देखकर फैंस ईशान की एनर्जी और उनके डांस की हर कोई तारीफ कर रहा है।
तो वहीं फोन भूत की रिलीज डेट की बात करें तो 4 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे गुरमीत सिंह ने डायरेक्ट किया है।