कई कयासों के बाद आखिर कार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस पर ये स्पष्ट कर दिया की वो पॉलिटिक्स में जल्द ही एंट्री करने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार को नई सोच और प्रयासों की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि वे अगले 3-4 महीनों में बिहार के करीब 17 हजार लोगों से बातचीत करेंगे।
इसके लिए वे चंपारण से 3 हजार किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे।
अगर बातचीत में बहुमत बिहार में नई सोच और प्रयासों का होता है और यह लगता है कि किसी राजनीतिक पार्टी की जरूरत है तो उसका ऐलान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अभी कोई मंच और पार्टी नहीं है।