भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के पिछले इंग्लैंड दौरे पर ही खेला जाना था, लेकिन तब 4 मैचों के बाद कोरोना आउटब्रेक हो गया और मुकाबले को स्थगित करना पड़ा था। मैच भले ही करीब 10 महीने की देरी से हो रहा है, लेकिन इसकी अहमियत अब भी उतनी है जितनी इंग्लैंड की पिछली गर्मियों में थी। टीम इंडिया के लिए तो इसकी वैल्यू और भी ज्यादा है।
अगर भारतीय टीम यह टेस्ट जीत जाती है तो सीरीज भी 3-1 से उसके नाम हो जाएगी। 15 साल बाद भारतीय टीम इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतेगी। भारत ने आखिरी बार 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद 2011, 2014 और 2018 में खेली गई सीरीज में भारत को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी।