ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुईं एक्ट्रेस महिमा चौधरी इन दिनों लखनऊ में अनुपम खेर के साथ ‘द सिग्नेचर’ की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपनी बेटी आर्यना के बारे में ढेर सारी बातें भी कीं और बताया कि जब वो कैंसर से जूझ रही थीं तब उनकी बेटी ने कोरोना के डर के कारण स्कूल जाना छोड़ दिया था।
महिमा ने बताया, ‘जब मैं कैंसर की रिकवरी स्टेज में थीं, तब मेरी बेटी ने स्कूल जाना छोड़ दिया था। वो घर की देखभाल करती थी। वो उस समय पढ़ाई ऑनलाइन ही करती थी। उसने मुझे यहां तक कहा था कि, कोविड रिस्क के चलते मैं स्कूल नहीं जा रही हूं। कोविड फेज के बाद जब दोबारा स्कूल ओपन हुए, तब भी वो स्कूल नहीं गई और उसने मेरी और घर की देखभाल की।’
वहीं सोशल मीडिया पर महिमा का एक विग पहने हुए एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वो पहले की तरह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वीडियो में अनुपम उनसे फिल्म के टाइटल का नाम पूछते हैं तो वो ‘लास्ट सिग्नेचर’ कहती हैं। फिर अनुपम कहते हैं, ‘लास्ट को हटा दो’। इसके बाद महिमा कहती हैं ‘सिग्नेचर’।