इस वक्त फुटबॅाल प्रेमियों में फीफा वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ा हुआ है। 20 नवंबर से कतर में फीफा वर्ल्ड की शुरूआत होने वाली है। लेकिन इस बार का ये वर्ल्ड कप कई विवादों में भी घिरा हुआ है।
दरअसल जबसे कतर को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, तभी से इस फैसले को लेकर विवाद चल रहे हैं। एक तरफ जहां मेजबान देश पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा चुका है।
कतर पहुंचकर निराश हो रहे फुटबॉल फैंस
वहीं, कतर पहुंच रहे हैं दुनिया भर के फुटबॅाल फैंस के अंदर निराशा भी है। गर्मी और सख्त इस्लामिक कानूनों की वजह से मौज-मस्ती के तलाश में पहुंच रहे फुटबॅाल फैंस को काफी निराशा हाथ लग रही है।
रिश्वत लेकर मेजबानी हासिल करने का आरोप
इतना ही नहीं अमेरिका के डिपार्टमेंट आफ जस्टिस ने आयोजकों पर रिश्वत लेकर मेजबानी हासिल करने का आरोप लगाया था। हालांकि कतर ने इन आरोपों का खंडन किया।

इसके अलावा प्रवासी कामगारों को लेकर मेजबान देश को आलोचना का सामना करना पड़ा है।
यही नहीं कुछ दिन पहले फ़ीफा के पूर्व प्रमुख सेप ब्लैटर ने कहा कि क़तर में वर्ल्ड कप कराना एक ग़लती है।
इसके एक दिन बाद ही क़तर के एक वर्ल्ड कप एम्बेसडर ने समलैंगिकता को बुद्धि भ्रष्ट होना बताया था।
एक सवाल लगातार उठ रहा है कि जिस देश की आबादी महज़ तीस लाख है और जहां गर्मी में तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर चला जाता है, जहां समलैंगिकता अपराध है। उस देश को टूर्नामेंट की मेज़बानी करने का मौक़ा कैसे मिल गया?
खैर ये सब बातें होने का अब तो कोई फायदा नहीं है। क्योंकि जिस वक्त इस टूर्नामेंट की मेजबानी कतर को दी जा रही थी उसी वक्त ये सब विचार कर लिया जाना चाहिए था। अब कतर ने फुटबॉलर फैंस पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी है।
फैंस नही कर सकेंगे मौज मस्ती
कतर में होने वाला ये टूर्नामेंट कई वजह से विवादों में है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। वहीं फैंस पर भी कई बंदिशें हैं। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान अकसर फैंस मौज-मस्ती करते नजर आते हैं।
लेकिन कतर में शायद ऐसा नहीं होने वाला है। इसकी मुख्य वजह है वहां का नियम। ऐसे नियम जिनका पालन नहीं करने पर भारी जुर्माने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ सकता है।
आपको बता दें कतर में हर महिला फैन को अपने शरीर का ऊपरी हिस्सा ढंकना होगा। साथ ही उन्हें घुटने से ऊपर कपड़े पहनने की इजाजत भी नहीं होगी। कतर में सभी महिला फैंस के लिए किसी भी तरीके के टाइट कपड़े पहनने पर सीधा बैन लगा हुआ है।
कतर की सरकार ने वर्ल्ड कप में जाने वाले लोगों को साफ तौर पर हिदायत दी है कि उन्हें उनके नियमों का पालन करना ही होगा। अगर कोई फैन पॉर्क मीट, पॉर्न या सेक्स टॉय लाने की कोशिश करेगा तो उसे जेल होगी।
तो वहीं कतर में महिला फैंस के साथ-साथ पुरुष फैंस पर भी कई तरह की बंदिशें हैं। फैंस को स्टेडियम में शर्ट उतारने की इजाजत नहीं है। आदमियों को लंबी कार्गो पैंट और हल्के चिनोज पहनने की इजाजत है।
फीफा वर्ल्ड कप में शराब को लेकर भी सख्त नियम हैं। कतर में किसी भी पब्लिक प्लेस पर शराब पीना मना है अगर कोई ऐसा करता है तो उसे 3000 कतर रियाल यानी 67 हजार रुपये जुर्माना देना होगा।